सिंगरौली

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को किया जाएगा प्रोत्साहित, मंत्री ने कहा- सरकार करेगी मदद

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने पिछले दिनों सतना जिले के रामनगर में बघेली महोत्सव का शुभारंभ किया।

सिंगरौलीFeb 01, 2021 / 10:55 am

Pawan Tiwari

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को किया जाएगा प्रोत्साहित, मंत्री ने कहा- सरकार करेगी मदद

सिंगरौली. मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम खेलावन पटेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये हर संभव मदद की जायेगी।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से रचनात्मक कार्यों में सक्रिय रहकर सहयोग किये जाने का आव्हान किया। राज्य मंत्री पटेल सिंगरौली जिले के ग्राम महुली बरका में ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के संबंध में निर्देश दिये।
सतना के रामनगर में बघेली महोत्सव का शुभारंभ
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने पिछले दिनों सतना जिले के रामनगर में बघेली महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संस्कृति समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में जोड़ने में अहम भूमिका अदा करती है। राज्य मंत्री पटेल ने इस मौके पर बघेली कवियों एवं रचनाकारों का सम्मान भी किया।

Home / Singrauli / ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को किया जाएगा प्रोत्साहित, मंत्री ने कहा- सरकार करेगी मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.