चेक पोस्ट पर सख्ती केवल नाम की, पकड़ी गई अवैध धान की बड़ी खेप
सिंगरौलीPublished: Dec 02, 2021 12:36:11 am
एसडीएम ने की कार्रवाई .....


Strictness on check post in formality, consignment of illegal paddy caught
सिंगरौली. जिले की सीमा से बाहर दूसरे राज्यों से लाई जा रही अवैध धान पर रोक लगाने को लेकर कलेक्टर ने भले ही चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है, लेकिन सारे निर्देश केवल कागज तक सीमित होकर रह गए हैं। चेकपोस्ट पर तैनात अमले की मिलीभगत के चलते भारी मात्रा में धान यहां जिले में आ चुकी है और वर्तमान में भी आने का सिलसिला जारी है।