सिंगरौलीPublished: Oct 12, 2022 03:19:06 pm
deepak deewan
उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज बदलने का दिया विकल्प, महाविद्यालयों से अब मुक्ति पा सकेंगे छात्र-छात्राएं
सिंगरौली. मनमानी करने वाले निजी कॉलेजों private colleges से अब छात्रों को मुक्ति मिल सकेगी। उच्च शिक्षा विभाग Higher Education Department की ओर से छात्रों को कॉलेज बदलने का एक मौका दिया गया है। यह निर्देश जारी होने के बाद कॉलेज बदलने के लिए छात्रों की ओर से बहुत जल्द आवेदन शुरू कर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग Higher Education Department का यह नियम निजी कॉलेज संचालकों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है क्योंकि निजी कॉलेजों के संचालक झूठी दिलासा देकर छात्रों का प्रवेश कराया था। जहां छात्रों से मोटी फीस वसूली जा रही थी। इसलिए अब यह मौका छात्र बेकार नहीं जाने देना चाहते हैं।