scriptजिले में छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक | Students in the district made the painting and voted to the voters | Patrika News

जिले में छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक

locationसिंगरौलीPublished: Nov 18, 2018 02:27:18 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

अधिकारियों ने खुद शामिल होकर भी बढ़ाया हौसला

Students in the district made the painting and voted to the voters

Students in the district made the painting and voted to the voters

सिंगरौली. विधानसभा चुनाव में मतदान करो और अच्छा जनप्रतिनिधि चुनो। मतदाताओं को कुछ ऐसे ही संदेशों से जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में शासकीय व अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक शामिल हुए।
राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजन
पेंटिग के जरिए सभी ने अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया। प्रतियोगिता में उपस्थित जिला पंचायत साइओ प्रियंक मिश्रा ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए छात्रों ने आकर्षक पेटिंग बनाकर जिस तरह से संदेश दिया है। उसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा।
प्रतियोगिता में डिप्टी कलेक्टर भी रहे शामिल
पेंटिंग प्रतियोगिता में सहायक कलेक्टर व नोडल अधिकारी स्वीप रोहित सिसोनिया व डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ खुद शामिल हुई।उनके अलावा शासकीय अग्रणी महाविद्यालय की प्रो. वीणा तिवारी सहित अन्य कईअधिकारियों व शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ पेंटिंग बनाई और उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो