scriptमिली सफलता: चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तार तस्कर | Success: Successfully checked by the police during the checking | Patrika News

मिली सफलता: चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तार तस्कर

locationसिंगरौलीPublished: Oct 21, 2018 05:52:16 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

जियावन पुलिस ने की कार्रवाई

Success: Successfully checked by the police during the checking

Success: Successfully checked by the police during the checking

सिंगरौली . जियावन पुलिस अभियान चलाकर वाहनों की जांच पड़ताल करने में जुटी थी। इसी बीच बिना नंबर प्लेट का छोटा हाथी वाहन का पुलिस ने रोका, जिसमें सात बोरियों में भरा डेढ़ क्विंटल तांबे का तार मिला है, जिसे पुलिस ने बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है। तार की कीमत एक लाख रुपये बतायी गयी है।
पुलिस को मिली कामयाबी
जानकारी के मुताबिक जियावन पुलिस शनिवार की दोपहर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान कर जांच कर रही थी कि जहां आरोपी वाहन चालक राजेश सिंह पिता कल्लू सिंह मरकाम, अमर सिंह पिता जुग्गा मरकाम निवासी डेरी रोड छतरपुर छोटा हांथी वाहन में डेढ़ क्विंटल तांबे का तार लेकर जा रहे थे जिसे पुलिस ने चेकिंग अभियान में पकड़ लिया। कागजात मांगने पर आरोपियों के पास कागजात नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4) जा.फौ एवं 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई एसपी व एएसपी के निर्देश पर टीआई जियावन अनिल उपाध्याय की टीम ने की है।
इधर, फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
दस वर्षों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को लंघाडोल पुलिस ने सीमावर्ती जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक धारा 498, 304 के मामले में दस साल से फरार तीन हजार का इनामी बदमाश पत्नी की मौत के बाद फरार हो गया था, जिसे लंघाडोल पुलिस ने जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छत्तीसगढ़ में ट्रक चलाता था, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो