scriptशहरी क्षेत्र में स्वच्छता की अलख जगाने शुरू हुई नई कवायद | Swachhta Rath set out to sensitize Singrauli Municipal Corporation | Patrika News

शहरी क्षेत्र में स्वच्छता की अलख जगाने शुरू हुई नई कवायद

locationसिंगरौलीPublished: Jan 19, 2020 11:51:05 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

नगर निगम उपायुक्त ने रथ किया रवाना….

Swachhta Rath set out to sensitize Singrauli Municipal Corporation

Swachhta Rath set out to sensitize Singrauli Municipal Corporation

सिंगरौली. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर शनिवार को नगर निगम की ओर से स्वच्छता की सवारी रथ को हरीझंडी दिखाई गई। शासन के निर्देश पर स्वच्छता सवारी रथ को शहर में भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
निगम के उपायुक्त इंद्रदेव सिंह चौहान ने रथ को हरीझंडी दिखाई। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आम शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान की कड़ी में शनिवार को एक नई पहल शुरू की गई।सवारी रथ शहर के गलियों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा।
रथ के भ्रमण के बावत नगर निगम की ओर से बाकायदा रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। स्वच्छता रथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड बैढऩ, अंबेडकर चौराहा, नवजीवन बिहार व इंदिरा चौक सहित शहर के विभिन्न गलियों में डिस्प्ले एलईडी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देगा।
शहरवासियों को इस अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए सहभागी बनने के बावत जागरूक किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता गतिविधियों से जोडऩे व व्यवहार परिवर्तन के लिए एलईडी के माध्यम से अवलोकन कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के स्वच्छता गान सहित नागरिकों से संवाद किया जाएगा।
स्वच्छता सवारी रथ जहां रात्रि में रूकेगा उस स्थल पर स्वच्छता पर आधारित फिल्म और संबंधित संदेशों का प्रदर्शन भी करेगा। वहीं पॉलीथीन वैन, गूगल टायलेट, लोकेटर, स्वच्छता एप, स्वच्छता सेवाओं का प्रचार-प्रसार, सिटीजन फीडबैक के 7 सवालों से भी यह रथ लोगों को अवगत कराएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो