सिंगरौली

लंबे समय से लापता लोगों को पुलिस ने खोज निकाला, जानिए कौन कहां से मिला

खुटार चौकी पुलिस ने परिजनों को सौंपा….

सिंगरौलीMay 09, 2019 / 09:16 pm

Amit Pandey

The missing teenager was recovered from Singrauli police

सिंगरौली. लंबे समय से लापता किशार-किशोरी को खुटार चौकी पुलिस ने बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं एक मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों से किशोर-किशोरी घर से बिना बताए लापता हो गए थे।
गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस पतासाजी में जुटी थी। बारी-बारी करके एक सप्ताह के अंतराल में पुलिस ने लापता किशोर-किशोरी को बरामद कर लिया है और उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन व कोतवाली टीआई मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लगातार गुमशुदा की तलाश करने के लिए एक अभियान चलाकर साइबर सेल सहित मुखबिरी तंत्र के जरिए पुलिस ने क्रमश: रैला निवासी कविता साकेत को बंधौरा से बरामद किया। इसी तरह चंद्रावती बसोर(परिवर्तित नाम) को बरगवां बाघाडीह, खुटार निवासी कुशुमकली केवट को बीजपुर, खटखरी निवासी रामकली केवट को पेडऱवाह, गहिलरा निवासी रीना साकेत को चूरीसानी, खुटार निवासी राकेश साकेत को गहिलरा व रामजियावन पटेल को करकोसा से बरामद कर लिया है।
पुलिस गुमशुदा को उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं चंद्रावती बसोर के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। खुटार चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कोतवाल मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गुमशुदा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर संदिग्धों पर नजर रखते हुए जायजा लेती रहती है। गुमशुदा की तलाश करने के लिए पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ-साथ प्रधान आरक्षक दीपनारायण, इंद्रभान, आरक्षक दिलीप धाकड़, पुष्कर पोरवाल शामिल रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.