नगर निगम सीमा क्षेत्र में जातिगत समीकरण पर गौर करें तो कुल 204445 मतदाताओं में से सबसे अधिक मतदाता ब्राह्मण वर्ग का है। संख्या बल में साहू समाज दूसरे स्थान पर है। जबकि वैश्य व क्षत्रिय वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत ब्राह्मण व साहू समाज के काफी कम और आपस में करीब-करीब बराबर है। हरिजन व आदिवासी सहित अन्य जातियों के मतदाताओं की संख्या इतनी अधिक नहीं है जो जीत-हार को तय कर सके, लेकिन ब्राह्मण व साहू समाज का वोट बंटता है, तो कम मतदाताओं वाला समाज निर्णायक वोट की भूमिका निभा सकता है।
जेहन में है पिछला विधानसभा चुनाव
बात त्रिकोणीय मुकाबले की करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही थी, लेकिन आम आदमी पार्टी भी बड़ी संख्या में वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही। विधानसभा की स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए महापौर के चुनाव में लोग त्रिकोणीय मुकाबले की बात कर रहे हैं।
ऐसे समझे जातीय समीकरण:
जाति - मतदाता
ब्राम्हण - 37000
साहू - 35000
हरिजन - 17000
आदिवासी - 15000
कुशवाहा - 15000
मुस्लिम - 12000
अन्य - 12000
क्षत्रिय - 10000
वैश्यवार - 10000
कुम्हार - 7000
केशरवानी - 6000
जायसवाल - 5000
पाल - 5000
विश्वकर्मा - 4000
नापित - 4000
अग्रवाल - 4000
सोनी - 4000
मेहतर - 2000
नोट:- अन्य जातियों में लोनिया, घसिया, दर्जी, बिंद, सिख, जैन, लाला, चौरसिया आदि शामिल हैं।
जेहन में है पिछला विधानसभा चुनाव
बात त्रिकोणीय मुकाबले की करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही थी, लेकिन आम आदमी पार्टी भी बड़ी संख्या में वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही। विधानसभा की स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए महापौर के चुनाव में लोग त्रिकोणीय मुकाबले की बात कर रहे हैं।
ऐसे समझे जातीय समीकरण:
जाति - मतदाता
ब्राम्हण - 37000
साहू - 35000
हरिजन - 17000
आदिवासी - 15000
कुशवाहा - 15000
मुस्लिम - 12000
अन्य - 12000
क्षत्रिय - 10000
वैश्यवार - 10000
कुम्हार - 7000
केशरवानी - 6000
जायसवाल - 5000
पाल - 5000
विश्वकर्मा - 4000
नापित - 4000
अग्रवाल - 4000
सोनी - 4000
मेहतर - 2000
नोट:- अन्य जातियों में लोनिया, घसिया, दर्जी, बिंद, सिख, जैन, लाला, चौरसिया आदि शामिल हैं।
फैक्ट फाइल:
कुल वार्डो की संख्या : 45
मतदान केंद्रों की संख्या : 240
शहर में कुल मतदाता : 204445
पुरूष मतदाता : 110162
महिला मतदाता : 94266
अन्य मतदाता : 17
------------------------
कुल वार्डो की संख्या : 45
मतदान केंद्रों की संख्या : 240
शहर में कुल मतदाता : 204445
पुरूष मतदाता : 110162
महिला मतदाता : 94266
अन्य मतदाता : 17
------------------------