script

कलेक्टर केवीएस चौधरी का स्थानांतरण, 15 महीने के कार्यकाल में दिलाई कई उपलब्धियां

locationसिंगरौलीPublished: Jun 06, 2020 10:40:15 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

युवाओं को रोजगार दिलाने शुरू की नई पहल …..

Singrauli Collector appeals for public curfew, you also know

Singrauli Collector appeals for public curfew, you also know

सिंगरौली. जिले में केवीएस चौधरी ने 8 मार्च 2019 को बतौर कलेक्टर कार्यभार ग्रहण किया। ठीक 15 महीने बाद शासन स्तर से उनका स्थानांतरण भोपाल में आयुक्त नगर पालिक निगम के लिए कर दिया गया। उनके स्थान पर मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम में बतौर प्रबंध संचालक पदस्थ राजीव रंजन मीना को यहां भेजा गया है। जल्द ही वह बतौर कलेक्टर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जिले में अपने कार्यकाल के 15 महीनों में कई ऐसे कार्य किए जिसे सिंगरौलीवासी हमेशा याद रखेंगे। उनके कार्यकाल में जिले को जहां एयरपोर्ट व मेडिकल कॉलेज जैसी सौगात मिली। वहीं सैकड़ों की संख्या में लंबित कार्य पूरे किए गए। रेत के अवैध परिवहन से लेकर कोल परिवहन में मनमानी भी उनके कार्यकाल में काफी हद तक बंद रही। हालांकि उनके कार्यकाल में मिली उपलब्धियों को लेकर पूर्व से ही प्रयास जारी रहे, लेकिन योजनाओं की पुर्णाहुति उन्हीं के कार्यकाल में हुई।
प्रमुख उपलब्धियां
– लोकसभा चुनाव की तैयारी से लेकर संपन्न कराने तक की जिम्मेदारी
– 36 करोड़ रुपए के बजट से एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति
– मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति व भूमि निर्धारण
– युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण की पहल
– युवतियों को स्वावलंबी बनाने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन
– आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पोल्ट्री फॉर्म की योजना
– 2020 योजना के तहत 20 पार्क, 20 तालाब व 20 सड़कों का सुधार
– अन्न भंडारण के लिए 194 गोदामों का निर्माण कार्य पूरा कराना
– 130 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन का निर्माण पूरा कराया
– 08 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण
– प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक के स्कूलों को फर्नीचर दिलाया

ट्रेंडिंग वीडियो