सिंगरौली

अवैध शराब बिक्री करने लेकर जा रहे थे व्यवसायी, जानिए कैसे पकड़े गए

बाइक पर बिक्री करने लेकर जा रहे थे तस्कर

सिंगरौलीApr 18, 2019 / 01:35 am

Amit Pandey

Two smugglers caught selling illegal liquor in Singrauli

सिंगरौली. कोतवाली पुलिस ने शराब की बिक्री करते दो कारोबरियों को दबोचा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थो की धर पकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अवैध प्लेन शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छह पेटी अवैध शराब जब्त करते हुए पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाल को मुखबिरों ने सूचना दिया कि दो शराब कारोबारी बाइक पर शराब लेकर कचनी बेलौहा टोला की ओर जा रहे हैं। जिसमें एक पुराना शराब तस्कर भी है। कोतवाल ने पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया। जहां घेराबंदी कर आरोपियों में मनीष सिंह पिता जयगोपाल सिंह निवासी पडऱी थाना माड़ा व रोहित सिंह उर्फ सोनू सिंह पिता रविन्द्र सिंह निवासी माजनखुर्द को छह पेटी शराब सहित बाइक बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह के खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन से अधिक मारपीट सहित शराब तस्करी के केस दर्ज हैं। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर कोतवाल मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह चंदेल, डीएन सिंह, अरविंद चौबे, पिन्टू राय, आरक्षक संजय परिहार, महेश पटेल, प्रवीण सिंह व महिला आरक्षक शकुंतला शामिल रहे।

Home / Singrauli / अवैध शराब बिक्री करने लेकर जा रहे थे व्यवसायी, जानिए कैसे पकड़े गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.