scriptप्रस्ताव पर लगी मुहर: शहर की बदहाल 20 सडक़ों की जल्द बदलेगी सूरत | Under scheme of Singrauli Collector, 20 roads in urban area on repair | Patrika News

प्रस्ताव पर लगी मुहर: शहर की बदहाल 20 सडक़ों की जल्द बदलेगी सूरत

locationसिंगरौलीPublished: Feb 25, 2020 10:33:18 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

प्रशासक की लगी मुहर….

Under scheme of Singrauli Collector, 20 roads in urban area on repair

Under scheme of Singrauli Collector, 20 roads in urban area on repair

सिंगरौली. लंबे समय से बदहाली का शिकार बनी सडक़ों के दिन लौटने वाले हैं। शहरी क्षेत्र के सडक़ों की सूरत बदलने संबंधित योजना पर तेजी के साथ काम हो रहा है। कलेक्टर की 20-20 योजना के तहत नगर निगम ने न केवल सडक़ों को चिह्नित कर लिया है। बल्कि चिह्नित सडक़ों की सूची पर कलेक्टर का बतौर प्रशासक अनुमोदन भी प्राप्त कर लिया है।
वर्ष 2020 में शहरी क्षेत्र की सूरत बदलने के लिए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने 20-20 योजना बनाई है। इस योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र की कम से कम 20 सडक़ों को बेहतर किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में 20 पार्क और 20 तालाब भी तैयार किए जाएंगे। फिलहाल निगम अधिकारियों ने अभी 20 सडक़ों को चिह्नित कर सूची तैयार की है।
निगम के कार्यपालन अधिकारी व्हीबी उपाध्याय के मुताबिक सडक़ों के निर्माण को लेकर निविदा संबंधित आगे की कार्रवाईकी जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 20-20 योजना के तहत सडक़ों को बेहतर बनाने के लिए 12 से 15 करोड़ रुपए का बजट खर्च होने की संभावना जताईजा रही है।
नवजीवन विहार में अधिक पार्क
वैसे तो नए पार्क बनाने और पुराने पार्कों के जीर्णोद्धार संबंधित कार्य योजना को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन अधिकारियों की माने तो योजना में ज्यादातर पार्क नवजीवन विहार के शामिल होंगे। वहां के करीब 10 पार्कों की सूरत बदलेगी। जबकि मोरवा में दो और बैढऩ व आस-पास करीब 8 पार्कों को योजना में शामिल किया जाएगा।
प्राथमिकता में हर्रई व तेलाई तालाब
योजना के तहत तालाबों की सूरत भी बदली जाएगी। जीर्णोद्धार के लिए कम से कम 20 तालाबों का चयन किया जा रहा है। अधिकारियों की नजर खासतौर पर हर्रई व तेलाई के तालाब पर है। इन दोनों तालाबों को छोटे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर निगम में तालाबों को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
इन सडक़ों की बदलेगी सूरत
– बनौली के चौराहा से लेकर हर्रई की पुलिया तक
– सेक्टर नंबर चार में बनौली से अभेद आश्रम व जयंत तक
– वार्ड 28 की पुलिया से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज तक
– वार्ड 45 की रिलायंस पुलिया से अमलोरी कालोनी तक
– माजन मोड से जिला पंचायत होते हुए अंबेडकर चौक तक
– वार्ड 42 के बिलौंजी चौराहा से एस्सार कालोनी तक
– बैढऩ रेस्ट हाउस से कोतवाली व बस स्टैंड तक
– बैढऩ बस स्टैंड से पोस्ट ऑफिस होते हुए एसएस स्कूल तक
– गनियारी आवासीय योजना क्रमांक एक से लेकर क्रमांक दो तक
– देवरा पुल से लेकर पचौर में स्थित पुलिस लाइन तक
– सर्किट हाउस मोरवा तिरहा से नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज तक
– वार्ड 38 रेलवे क्रॉसिंग से चंदावल तालाब तक
– वार्ड 31 मुख्य मार्ग से लेकर श्यामलाल के घर तक
– झिंगुरदाह श्मशान घाट से लेकर कुशवाई एनएच तक
– वार्ड 41 का विष्णु देवेंद्र पथ, जवाहर पथ, पोदार पथ
– तेलाई मोड से लेकर पुलिस लाइन परिसर तक
– बिजपुर रोड से लेकर पीएम आवास व हिर्रवाह तक
– कन्वेयर बेल्ट से लेकर प्रस्तावित एयर पोर्ट तक
– पीएम आवास योजन हिर्रवाई रोड से कन्वेयर बेल्ट तक
– वार्ड 42 के देवरा पुल से लेकर पचौर में वार्ड 44 तक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो