scriptबाइक चोरी करते थे वनांचल डेंटल कॉलेज के छात्र, पुलिस ने पकड़ा गिरोह.. ऐसे करते थे चोरी | Vananchal Dental College Singrauli VDS Student caught in Bike Theft | Patrika News

बाइक चोरी करते थे वनांचल डेंटल कॉलेज के छात्र, पुलिस ने पकड़ा गिरोह.. ऐसे करते थे चोरी

locationसिंगरौलीPublished: Nov 23, 2017 08:52:40 pm

महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, की बाइक समेत दोनों आरोपी को मोरवा पुलिस ने दबोचे

Vananchal Dental College Singrauli VDS Student caught in Bike Theft

Vananchal Dental College Singrauli VDS Student caught in Bike Theft

सिंगरौली. सिंगरौली जिले के वनांचल डेंटल कॉलेज के छात्र अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दो छात्रों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनसे चोरी की बाइक भी बरामद की है। दोनों आरोपी को मोरवा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
जानकारी के मुताबिक रोशन पिता दिलीप कुमार कुशवाहा ने 19 नवम्बर को मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि 15 नवंबर की शाम 5 बजे उनकी स्पोट्र्स बाइक होण्डा सीबीआर क्रमांक एमपी 04 क्यूएफ 5044 जिसकी कीमत दो लाख रुपए है, परफेक्ट फिटनेस सेंटर से उस समय चोरी चली गई थी जब वह जीम कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोरवा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की अभिषेक सिंह बिष्ट नाम का लडक़ा जो जिम करने सेंटर में आता था, उसी दिन से गायब है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी डॉ.केएस द्विवेदी के मार्गदर्शन पर बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई। जिसके पश्चात उन्होंने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया तथा मुखबिर की सटीक सूचना पर अभिषेक सिंह बिष्ट (२२) पिता घनश्याम सिंह बिष्ट निवासी एलआईजी कॉलोनी एवं नूमान अहमद (२३) पिता खलील अहमद निवासी स्कूल रोड रांची झारखंड को गढ़वा से चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मोरवा पुलिस ने बताया कि महंगी गाड़ी का शौक के कारण इन्होंने शातिराना अंदाज में चोरी की।
आरोपी अभिषेक बिष्ट ने गढ़वा से अपने मित्र नूमान अहमद को बाइक चोरी करने के लिए बुलाया और जब दिलीप कुमार कुशवाहा जिम सेंटर में जिम कर रहा था, उसी वक्त वहां टंगी उसकी पैंट से गाड़ी की चाबी निकाल कर उसने नूमान अहमद को दे दी जिसके बाद नूमान बाइक लेकर फरार हो गया। रात को रिया पैलेस अनपरा में ठहरने के बाद अगले दिन सुबह दोनों आरोपी बाइक लेकर गढ़वा निकल गए जहां वह दोनों डेंटिस्ट की पढ़ाई करते हंै। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, पीएसआई अरविंद सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक जय राम प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक अमर सिंह और आरक्षक राजीव रावत की भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो