मतदाता सूची अपडेटः 20 फरवरी तक निस्तारित होंगी दावा-आपत्तियां
-राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश जारी

सिंगरौली. नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी प्रदेश में जोर-शोर से चल रही है। जल्द ही चुनाव होने को हैं, इस लिहाज से राजनीतिक दलों के साथ ही शासन प्रशासन भी मुस्तैद है। इसी के तहत पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है।
इसी सिलसिले में राज्य निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2021 कार्यक्रम के तहत नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का 20 फरवरी 2021 तक निराकरण करने का निर्देश दिया है। निराकृत दावे-आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारूप मतदाता सूची पर प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण के दौरान पाई गई त्रुटियों का निराकरण स्वप्रेरणा से किए जाने के लिए Suo-Moto ऑप्शन 16 फरवरी से खोल दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अरूण परमार द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्वप्रेरणा के प्रकरणों में समुचित जांच के बाद विधिक प्रक्रिया अनुसार ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा है कि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं हो।
अब पाइए अपने शहर ( Singrauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज