महिला को कम उम्र के युवक से हुआ प्रेम, राज खुला तो करा दी पति की हत्या
सिंगरौलीPublished: Feb 20, 2023 11:27:00 pm
पुलिस ने किया खुलासा, महिला सहित प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ....


Woman fell in love with a young man, she killed her husband
सिंगरौली. महिला को कम उम्र के युवक से प्रेम हो गया। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो वह विरोध किया लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी। बल्कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को चितरबईकला गांव के गदिहवा घाटी जंगल में फेंक कर दोनों फरार हो गए। खुटार चौकी पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए महिला सहित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।