आबूरोड. सदर पुलिस ने आमथला क्षेत्र स्थित एक होटल में देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आमथला के जोजावर पैलेस होटल में बोगस ग्राहक भेजकर दलाल के जरिए डील तय होने व ऑनलाइन भुगतान करने के बाद इशारा मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार करने के मामले में गिरफ्तार दलाल पाली जिले के बगड़ी सेंदड़ा निवासी मंगलसिंह रावत व राजसमंद जिले के भीम डासरिया निवासी आनंदसिंह, होटल संचालक पाली जिले के मुंडारा निवासी मांगीलाल देवासी, महाराष्ट्र के ठाणे निवासी जासमीन व हरियाणा के गुडग़ांव निवासी शीतल को न्यायालय में पेश किया गया। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
शराब तस्करी के दो आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
आबूरोड. रीको पुलिस की ओर से दो कंटेनरों में 35 लाख की शराब तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार 2 चालकों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। मामले की जांच शहर थानाधिकारी को सौंपी गई है। जांच अधिकारी आरोपियों से तस्करी के मामले में शामिल मुख्य तस्करों व सह आरोपियों के सम्बंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार दो कंटेनरों को टोर्चिंग कर पालनपुर फोरलेन से गुजरात ले जाने के दौरान मावल बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा था। कंटेनरों से कुल 670 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। मामले में गिरफ्तार चितौडगढ़़ जिले के भूपाल सागर तहसील आकोला चोरवड़ी निवासी भंवरलाल व यूपी के फिरोजाबाद जिले के जसराना में नगला पिपल निवासी नीरज कुमार शर्मा को न्यायालय में पेशकर 9 जून तक के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।