scriptVIDEO :16 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना रोकने के प्रयास | 16 black spot attempts to stop the accident | Patrika News

VIDEO :16 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना रोकने के प्रयास

locationसिरोहीPublished: Aug 12, 2019 10:59:54 am

Submitted by:

mahesh parbat

तीन विभागों ने किए चिह्नित, कलक्टर के साथ बैठक में होगा मंथन

sirohi

sirohi

सिरोही. शहर से गुजर रहे फोरलेन पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन एवं पुलिस विभाग ने अधिक दुर्घटना वाले १६ ब्लैक स्पॉट का चयन किया है। इन्हें आगामी दिनों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली यातायात सलाहकार समिति की बैठक में रखा जाएगा और चर्चा के बाद दुर्घटना के कारण दूर करने पर काम किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी कानसिंह ने बताया कि मांडवा हनुमान मंदिर, वेरा वीलपुर, पालड़ी एम कट, बागसीन कट, सिंदरथ टोल से गांव तक, डबाणी मोड़ एवं सारणेश्वर तक आठ स्थानों को चिह्नित किया गया है। आबूरोड परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने मावल कट, चन्द्रावती कट, एलआईसी कट, अम्बाजी के सियावा मोड़, उड़वारिया कट, अजारी फाटक, जनापुर तथा पिण्डवाड़ा चौराहा का चयन
किया है।
ये हैं मापदण्ड
फोरलेन या राजमार्ग के वह स्थान जहां लगातार तीन वर्ष में 5 या उससे अधिक दुर्घटना या फिर दस जनों की मौत हुई हो उस स्थान को ब्लैक स्पॉट माना है। अभी यहां वेरा वीलपुर, सिंदरथ, अजारी फाटक, आबूरोड के एलआईसी कट ज्यादा दुर्घटना वाले पॉइंट हैं।
दुर्घटना में कमी
के सुझाव
इन ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना के कारण भी बताए गए हैं। संकेतक नहीं होने, गांव से फोरलेन की सड़क पर रंबल स्ट्रिप ब्रेकर व झाडिय़ों की अधिक समस्या है। मांडवा हनुमान मंदिर के पास चौराहे को चौड़ा करने, आदर्श नगर मार्ग तथा मांडवा मार्ग पर ब्रेकर बनाने,सिंदरथ मोड़ पर गति कम रखने का सावधानी बोर्ड लगाने, डबानी मोड़ को चौड़ा करने के सुझाव दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो