script64वीं खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू :17 वर्ष हैंडबॉल में कालन्द्री ने अचपुरा को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश | 64th Sports Competitions Start: | Patrika News

64वीं खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू :17 वर्ष हैंडबॉल में कालन्द्री ने अचपुरा को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

locationसिरोहीPublished: Sep 01, 2019 08:14:52 pm

– 64वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

64वीं खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू :17 वर्ष हैंडबॉल में कालन्द्री ने अचपुरा को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

sirohi

सिरोही. प्रथम समूह की 64वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। 17 व 19 वर्ष छात्रा हॉकी व हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन महावीर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री में हुआ।
प्रधानाचार्य बीना भाटिया व शारीरिक शिक्षक गीता कुकरेजा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हीरालाल माली, विशिष्ट अतिथि नव परगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ट्रस्ट के पदाधिकारी, कालन्द्री जैन संघ के प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच हेमलता शर्मा रहे। लोढ़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ शारीरिक व्यायाम भी करना चाहिए ताकि दोनों का संतुलन बना रहे। प्रतियोगिता में आसपास की 23 टीमों के 270 खिलाड़ी भाग रहे हंै। हैण्डबॉल 19 वर्ष वर्ग में उद्घाटन मैच अचपुरा व रेवदर के बीच खेला गया। इसमें अचपुरा विजयी रही। वहीं 17 वर्ष हैंडबॉल में कालन्द्री और अचपुरा में मुकाबला हुआ जिसमें कालन्द्री विजेता रही।
हॉकी प्रतियोगिता
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में 64वीं जिला स्तरीय हॉकी 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह विधायक संयम लोढ़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीदेवी, सरपंच मनीषा बंसल, सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल के आतिथ्य में हुआ। प्रधानाचार्य हरिराम परिहार ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह में जितेन्द्र आर्य, मनोज चौहान, भुवनेश शर्मा, केवलराम कुम्हार, राजेन्द्र प्रजापत, मंछाराम प्रजापत, रणजीत चौहान, श्यामलाल, राजेन्द्रसिंह, मीना लोढ़ा, मीनल राठौड़, पूजा यादव, विजय लक्ष्मी, अंजला गर्ग, अशोक कुमार, नारायणलाल आदि मौजूद थे। संचालन फूलाराम गर्ग ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो