script64वीं परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन : कबड्डी में पीथापुरा एम को दोहरे खिताब | 64th Zonal Sports Competition Concludes: | Patrika News

64वीं परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन : कबड्डी में पीथापुरा एम को दोहरे खिताब

locationसिरोहीPublished: Sep 17, 2019 08:13:16 pm

मंडार. थार पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय पीथापुरा एम में 64वीं परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।

64वीं परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन : कबड्डी में पीथापुरा एम को दोहरे खिताब

sirohi

मंडार. थार पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय पीथापुरा एम में 64वीं परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि महंत योगीराज रहे। अध्यक्षता रेवदर विकास अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि रेवदर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांगीलाल गोयल, सरपंच नानजीराम देवासी, उप सरपंच गणपतलाल पुरोहित, एसएसपी रेवदर के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार थे।
प्रतियोगिता सचिव किसनाराम चौधरी ने बताया कि शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना के साथ किया। चौधरी ने बताया कि कबड्डी छात्र-छात्रा वर्ग में थार पब्लिक उप्रावि पीथापुरा एम विजेता, राउप्रावि वासाड़ा उप विजेता, खो-खो छात्र वर्ग में न्यू मॉडल निमतलाई विजेता, पीथापुरा एम उप विजेता, छात्रा वर्ग में राउप्रावि कोटड़ा विजेता, राउप्रावि वासाड़ा उप विजेता, जिम्नास्टिक छात्र वर्ग में मरुधर माध्यमिक विद्यालय मण्डार विजेता, पीथापुरा एम उप विजेता, छात्रा वर्ग में थार पब्लिक स्कूल विजेता रही।
चौधरी ने बताया कि 50 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में महेन्द्र कुमार विजेता, तरुण कुमार उप विजेता, छात्रा वर्ग में कविता कुमारी विजेता, हीना कुमारी उप विजेता, 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में मंजुला कुमारी विजेता, हेतल कुमारी उप विजेता, लम्बीकूद छात्र वर्ग में गोपाल कुमार विजेता, जैना कुमार उप विजेता, रीले छात्र वर्ग में पीथापुरा एम स्कूल के किशोर कुमार, थानाराम, जैताराम, चंदन कुमार विजेता, वासाड़ा स्कूल भावेश, सतीश, सागर, योगेश उप विजेता रहे। रीले छात्रा वर्ग में पीथापुरा एम स्कूल की मरगा कुमारी, मंजू कुमारी, चन्द्रा कुमारी, दरीया कुमारी विजेता व वासाड़ा स्कूल की जयश्री कुमारी, नेतल, धर्मिष्ठा, सुमित्रा उप विजेता रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो