CONSTABLE EXAM : जयपुर से रवाना हुए 80 अभ्यर्थी, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रह गए वंचित, ये बड़ी लापरवाही आई सामने ...
- जयपुर, सीकर, भरतपुर टोंक, दौसा समेत विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी जयपुर से आबूरोड आगार की बस में हुए थे रवाना
- जाडन टोल प्लाजा पर बस रोककर चालक के सड़क पर ही सोने पर छात्रों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
सिरोही
Updated: May 15, 2022 03:19:57 pm
आबूरोड. रोडवेज प्रशासन की लापरवाही के चलते शनिवार को करीब 80 परीक्षार्थी देरी से केंद्र पर पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए। जयपुर से शुक्रवार रात्रि आठ बजे रवाना हुई बस को आबूरोड शनिवार सुबह छह बजे आबूरोड पहुंचना था, लेकिन करीब ढाई घंटे की देरी से बस साढ़े आठ बजे आबूरोड पहुंची। इस दौरान आबूरोड में परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद होने से परीक्षार्थियों ने गेट पर पुलिसकर्मियों से देरी से पहुंचने का कारण बताते हुए प्रवेश के लिए आग्रह किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश नहीं दिया। इस पर परीक्षार्थियों ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर कड़ा रोष जाहिर करते हुए सरकार से उनकी परीक्षा दुबारा करवाने की मांग की।
जयपुर, भरतपुर, सीकर, दौसा, टोंक, बीकानेर, अजमेर जिलों के परीक्षार्थी अशोककुमार गुर्जर, तेजपाल महला, सुनील मीणा, परमेश्वर माली, महेंद्र मीणा, सियाराम मीणा, महेश गुर्जर, बनवारी बैरवा, कालूराम गुर्जर, मनोज बैरवा, विनोद रुलानिया, आयुष सैनी, प्रकाश गुर्जर, हंसराज गुर्जर, जितेंद्र भगत, मनीषकुमार, महेंद्र मीणा, दीपक मीणा, विवेक कुमार, संतोषकुमार गुर्जर, मुखराम कडवासरा आदि ने बताया कि आबूरोड डिपो की रोडवेज बस जयपुर से शुक्रवार शाम को रवाना हुई। दूदू के पास बस के चालक ने तबीयत खराब होने व सुबह छह बजे तक आबूरोड पहुंचाने का हवाला देते हुए एक ढाबे पर बस रोककर सोने लगा। दो घंटे बाद छात्रों को परीक्षा में देरी होने की चिंता होने पर उसे उठाया। जिस पर चालक ने जाडन टोल प्लाजा पर बस रोककर चक्कर आने व तबीयत खराब होने की बात कहते हुए सड़क पर ही सोने लगा। जिस पर अभ्यर्थियों ने रोडवेज की लापरवाही पर रोष जताते हुए सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया। इसके बाद टोल प्रशासन ने चालक से समझाइश कर बस को रवाना किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि बस के आबूरोड देरी से पहुंचने की वजह से सुबह की पारी से कुछ मिनट देरी से वे लोग अपने सेंटर पहुंचे। जब वे सेंटर पहुंचे तो अन्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया गया था। गेट बंद होने पर पुलिसकर्मियों से काफी आग्रह किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश देने से रोक दिया।

CONSTABLE EXAM : जयपुर से रवाना हुए 80 अभ्यर्थी, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रह गए वंचित, ये बड़ी लापरवाही आई सामने ...
माधव यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों को मिला प्रवेशपरीक्षार्थियों ने बताया कि माधव यूनिवर्सिटी बस के पहले पहुंचने पर 85 में से 4-5 अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन आबूरोड बस देरी से पहुंचने से प्रवेश नहीं मिल सका। परीक्षार्थियों ने सीआईटी के पास मीडियाकर्मियों को घटना से अवगत करवाते हुए प्रशासन से उन्हें न्याय दिलवाने की मांग की। वहीं भाजपा जयपुर कार्यालय से मामले की सूचना मिलने पर भाजाप आबूरोड ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सन्नीकुमार जैन मौके पर पहुंचे। छात्रों को उनकी बात सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया। उधर, मामले में आबूरोड नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने भी मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मामले में संज्ञान लेते हुए दोषी रोडवेज के अधिकारी व कार्मिकों पर कार्रवाई करने की मांग की।
इन्होंने बताया ...
ऐसा कोई मामला नहीं है। एक ही चालक होने से बस जयपुर से रिटर्न आ रही थी, रास्ते में चालक को नींद आने की वजह से धीरे चलाई गई होगी। आबूरोड बस पौने नौ-साढ़े आठ के बीच पहुंच गई थी।
- कृष्णपालसिंह, मुख्य प्रबंधक, आबूरोड आगार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
