scriptविकास अधिकारी के निरीक्षण में आंगनवाडी केंद्र मिला बंद | aanganwadi center found closed in BDO | Patrika News

विकास अधिकारी के निरीक्षण में आंगनवाडी केंद्र मिला बंद

locationसिरोहीPublished: Feb 19, 2021 03:39:03 pm

Submitted by:

Darshan Sharma

– विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने गिरवर ग्राम पंचायत क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों व आवासीय स्कूल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

विकास अधिकारी के निरीक्षण में आंगनवाडी केंद्र मिला बंद

आबूरोड में गिरवर स्कूल का निरीक्षण करते विकास अधिकारी।

आबूरोड. जिला कलक्टर के निर्देश पर विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने गिरवर ग्राम पंचायत क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों व आवासीय स्कूल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीडीओ ने आंगनवाडी केंद्र-गिरवर द्वितीय व आंगनवाडी केंद्र ढूंढाई फली का निरीक्षण कर कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। आंगनवाडी केन्द्र-द्वितीय पर आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका व आशा सहयोगिनी उपस्थित पाई गई। धात्री व गर्भवती महिला के लिए संचालित कार्यक्रम ‘पुकार’ की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम से सम्बंधित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने से विशेष निर्देश प्रदान किए व पोषण वाटिका का अवलोकन कर स्थिति संतोषजनक नहीं होने से आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं आंगनवाडी केंद्र ढूंढाईफली बंद पाया गया। इसके बाद विकास अधिकारी ने गिरवर स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरिक्षण कर शिक्षकों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्कूल में रिकॉर्ड व सफाई व्यवस्था सुचारू पाई गई। बीडीओ ने बालिकाओं से रूबरू होने के दौरान उनकी शैक्षिक स्तर को परखा। कक्षा आठवीं की बालिकाओं को जीवन में आगे बढने के टिप्स व सामान्य ज्ञान की जानकारी दी गई। स्कूल स्टाफ से स्कूल की समस्याओं की जानकारी लेते हुए निराकरण का भरोसा दिलवाया गया। स्कूल की वार्डन ने खेल मैदान के समतलीकरण व वालीबॉल व खो-खो का मैदान बनाने की मांग की। विकास अधिकारी ने कार्यों को जीपीडीपी प्लान में जुड़वाने के ग्राम विकास अधिकारी व कार्यालय प्रभारी को निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो