सिरोही

VIDEO : छात्रसंघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन, छात्रों को किया देशसेवा के लिए प्रेरित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह

सिरोहीJan 19, 2019 / 08:29 pm

mahesh parbat

sirohi

आबूरोड. आंतरिक सुरक्षा अकादमी निदेशक केएस भण्डारी ने कहा कि हमे अपने सामाजिक दायित्व पर ध्यान देने की जरूरत है। हम देश का अच्छा नागरिक बनकर दिखाए, तभी देश का विकास बेहतर तरीके से हो सकता है। ये बात उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुएकही। उन्होंने कहा कि देश की सम्पत्ति युवा वर्ग को ठीक से नहीं रखा जाए व विकसित नहीं किया जाए तो देश का काफी नुकसान है। हमारी जिम्मेदारी है कि युवा वर्ग को शिक्षा के माध्यम से संस्कार दे, ताकि देश का भविष्य उज्जवल रहे। उन्होंने विद्यार्थीजीवन का महत्व समझाते हुए स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क की आवश्यकता समझाई। एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्र नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सौरभ गांगडिय़ा, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी, अचपुरा सरपंच अमरसिंह देवल, किडनी ट्रांसप्लांट अपोलो अस्ताल अहमदाबाद निदेशक डॉ. कविता परिहार, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रंजना जैसवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष गणपतसिंह व उपाध्यक्ष प्रवीण कोली आदि ने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन इंदू आसेरी व विष्णु सिंह ने किया परामर्शदाता मंडल की डॉ. अंशुरानी सक्सेना, मंजू जैन व डॉ. हनुमंतसिंह चौहान मौजूद रहे।

Home / Sirohi / VIDEO : छात्रसंघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन, छात्रों को किया देशसेवा के लिए प्रेरित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.