धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आबूरोड. सदर पुलिस ने न्यायालय के इस्तगासे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी आमथला निवासी नरपतसिंह पुत्र भूरसिंह परमार ने न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत कर बताया कि महावीर जैन, अजयङ्क्षसह, विनोद शर्मा, अंकुश, जैताराम मेघवाल शुभ मंगल ट्रक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर है। इसकी शाखा सिरोही में है। उसने कम्पनी से गुड्स वाहन खरीदने के लिए आवश्यकता बताई थी। कम्पनी ने टाटा मोटर्स का गुड्स वाहन दिया था। गुड्स वाहन शर्तों पर खरा नहीं उतरने पर जब कम्पनी को अवगत करवाया तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू कर दी है।
आबूरोड. सदर पुलिस ने न्यायालय के इस्तगासे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी आमथला निवासी नरपतसिंह पुत्र भूरसिंह परमार ने न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत कर बताया कि महावीर जैन, अजयङ्क्षसह, विनोद शर्मा, अंकुश, जैताराम मेघवाल शुभ मंगल ट्रक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर है। इसकी शाखा सिरोही में है। उसने कम्पनी से गुड्स वाहन खरीदने के लिए आवश्यकता बताई थी। कम्पनी ने टाटा मोटर्स का गुड्स वाहन दिया था। गुड्स वाहन शर्तों पर खरा नहीं उतरने पर जब कम्पनी को अवगत करवाया तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू कर दी है।
मेघवाल समाज ने प्रतिभावान बेटियों का किया बहुमान
आबूरोड. समीपवर्ती तरतोली गांव में मेघवाल समाज की ओर से समाज की होनहार बेटियों के दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर अभिनंदन किया गया। बोर्ड परीक्षा में शहर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दर्शना पुत्री नरेशकुमार भायल (96प्रतिशत) का अभिनंदन किया गया। साथ ही वैशाली पुत्री हरीश परमार तथा सीमा पुत्री सीताराम के राजकीय सेवा पटवारी में चयन होने पर समाज की ओर से अभिनंदन कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समाज के भीमाराम गेहलोत, ताराचंद गेहलोत, नाथुलाल गहलोत, पुराराम भायल, सोताराम, हिभाराम, लक्ष्मण परमार, विष्णु गहलोत, रमेश परिहार, शैलेष कुमार, दीपक कुमार, मगनलाल, हरीश परमार, नरेश भायल समेत समाजबंधु मौजूद थे।
आबूरोड. समीपवर्ती तरतोली गांव में मेघवाल समाज की ओर से समाज की होनहार बेटियों के दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर अभिनंदन किया गया। बोर्ड परीक्षा में शहर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दर्शना पुत्री नरेशकुमार भायल (96प्रतिशत) का अभिनंदन किया गया। साथ ही वैशाली पुत्री हरीश परमार तथा सीमा पुत्री सीताराम के राजकीय सेवा पटवारी में चयन होने पर समाज की ओर से अभिनंदन कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समाज के भीमाराम गेहलोत, ताराचंद गेहलोत, नाथुलाल गहलोत, पुराराम भायल, सोताराम, हिभाराम, लक्ष्मण परमार, विष्णु गहलोत, रमेश परिहार, शैलेष कुमार, दीपक कुमार, मगनलाल, हरीश परमार, नरेश भायल समेत समाजबंधु मौजूद थे।