सिरोही

VIDEO सरियादेवी मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न : समाज की 205 प्रतिभाओं का सम्मान

सिरोही. मारू प्रजापति सरियादेवी मंदिर ट्रस्ट समस्त सोलह पगरना की ओर से कुम्हारवाड़ा स्थित सरियादेवी मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुआ।

सिरोहीApr 20, 2019 / 05:47 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

सिरोही. मारू प्रजापति सरियादेवी मंदिर ट्रस्ट समस्त सोलह पगरना की ओर से कुम्हारवाड़ा स्थित सरियादेवी मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुआ। मेले में आसपास के हजारों समाजबंधुओं ने शिरकत की। सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ सरियादेवी मंदिर में केसर भेंट कर किया गया। कमेटी की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। भामाशाहों ने आगामी मेले के लिए घोषणाएं भी कीं। इसके बाद 10वीं, 12वीं, कॉलेज समेत अन्य पाठ्यक्रम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 205 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरित किया। शुक्रवार को भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकरलाल मंडोरा, सरियादेवी अन्नपूर्णा सेवा समिति अध्यक्ष चम्पत परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कसनाराम, उपाध्यक्ष भैराराम, महामंत्री शंकरलाल, सचिव बाबूलाल, कोषाध्यक्ष बीसी परमार, संगठन मंत्री मंछाराम, शिक्षामंत्री छोगाराम, उप शिक्षा मंत्री पूनाराम, भण्डारपाल नाथूराम, उप भण्डारपाल वीराराम, प्रचार मंत्री पदमाराम, संरक्षक छोगाराम, मगाराम, विष्णुकुमार आदि ने सहयोग किया। समाजसेवी तेजाराम, शिक्षक गोपालराम, महेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, पार्षद रणछोड़ कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल प्रजापत आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.