जानकारी के अनुसार सादड़ी निवासी एक महिला गुरुवार को पारिवारिक समारोह में भाग लेने शिवगंज आई थीं। दोपहर करीब साढ़े बारह और एक बजे के बीच सब्जी मंडी स्थित एक कटलेरी की दुकान पर कॉस्मेटिक का सामान खरीदने गई। उसने अपने साथ लाया एक प्लास्टिक का कैरी- बैग, जिसमें उसका मोबाइल व पर्स रखा था, महिला कैरी-बैग को रखकर सामान खरीदने लगी। उस दौरान वहां आई एक युवती ने पहले तो बैग को नीचे गिराया और बाद में उसे पैर से खिसकाकर बाहर तक ले गई और फिर बैग उठाकर चम्पत हो गई। महिला ने बताया कि उसके बैग में जो मोबाइल रखा था, वह एक दिन पहले ही खरीदा था। इसके अलावा पर्स में 2 हजार 500 रुपए नगद और एक सोने की बाली रखी हुई थी। बहरहाल, पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि यह युवती फालना की गैंग से सम्बंधित हो सकती है।
पुलिस ने की अपील पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह से कोई युवती या युवक संदिग्ध दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दें। साथ ही बाजार में भ्रमण और खरीदी के दौरान अपने साथ लाए रुपयों और अन्य महत्वपूर्ण सामान की हिफाजत करें।