scriptदिन ढलते ही अंधड़, तेज हवाओं व बिजली की चमक के बीच कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश | As the day progresses, amidst the darkness, strong winds and lightning | Patrika News

दिन ढलते ही अंधड़, तेज हवाओं व बिजली की चमक के बीच कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश

locationसिरोहीPublished: Jul 06, 2022 03:49:25 pm

– हिल स्टेशन माउंट, सिरोही, शिवगंज, रेवदर, पिण्डवाड़ा, देलदर, आबूरोड तहसील क्षेत्र में कई जगह पेड़ धराशायी
– कई कस्बे व गांव बिजली गुल होने से अंधेरे में डूबे, कच्ची बस्तियों में तेज हवा से टीन-टप्पर उड़े
– सरूपगंज में तेज हवा से पंचायत परिसर में लगा करिश्मा योजना का टावर धराशायी होने की खबर

दिन ढलते ही अंधड़, तेज हवाओं व बिजली की चमक के बीच कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश

दिन ढलते ही अंधड़, तेज हवाओं व बिजली की चमक के बीच कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश

सिरोही. जिले के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार का दिन सूखा निकलने तो कुछ हिस्सों में मामूली बूंदाबांदी के बाद शाम को अचानक आसमान में घनघोर घटाएं घिर आईं। अंधड़ चलने के साथ तेज हवाएं चलने लगी और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली चमकना शुरू हो गई। बिजली की चमक व तेज हवाओं के बीच कई जगह तेज बारिश हुई तो कई जगह हल्की बारिश। अंधड़ व तेज हवा के कारण कई गांवों व कस्बों में बिजली गुल हो गई। कई जगह डिस्कॉम ने ही बिजली काट डाली, जिससे कस्बे व गांव अंधेरे में डूब गए। जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू, सिरोही, शिवगंज, पिण्डवाड़ा, आबूरोड, रेवदर तहसील क्षेत्र में अंधड़ चलने व बारिश होने के समाचार है। जिले में कई जगह दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। सरूपगंज में ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में लगा करिश्मा योजना का एक टावर धराशायी होने की खबर मिली है। जहां तेज बारिश हुई, वहां वातावरण में ठंडक पसरने से लोगों ने गर्मी व तपिश से खासी राहत महसूस की।
जहां बूंदाबांदी हुई, वहां बाद में उमस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया

सिरोही में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे। ठंडी बयार का दौर जारी रहा। दोपहर करीब एक बजे शहर में अचानक बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। शाम को अंधड़ व तूफान के साथ बारिश हुई। सड़कों पर पानी चला। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक जिले के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब तक जिले में औसत की 14 प्रतिशत बारिश दर्ज हो चुकी है। इस मौसम की सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू में 204 मिमी. तथा सबसे कम सिरोही में 6.5 मिमी. दर्ज की गई है।
खुशगवार मौसम का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया

माउंट आबू. हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले पांच दिन से कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। मंगलवार अलसुबह बूंदाबांदी व रात में तेज बारिश के बाद खुशगवार हुए मौसम का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया। मंगलवार सुबह 8 बजे समाप्त चौबीस घंटे के दौरान माउंट में 11 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई। शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में ठंडक घुलने से सैलानी हल्की ठंडी का एहसास करने लगे हैं। सुबह-सुबह धुंध के साये में चाय की थडि़यों पर बैठकर चाय की चुस्कियां लेने वाले सैलानियों व अन्य लोगों की खासी भीड़ नजर आई। उधर, नक्की लेक, सनसेट पाइंट, गुरु शिखर व देलवाड़ा सहित कई स्थानों पर पर्यटकों की रेलम-पेल दिखाई दी।
सरूपंगज. कस्बे में अंधड़, तेज हवा व बारिश के कारण ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में लगा करिश्मा योजना का टावर धराशायी हो गया। जिसकी बदौलत यातायात बाधित होने की सूचना मिली है। टावर धराशायी होने से बिजली के तार भी टूट गए। जिससे लोगों में खासी अफरा-तफरी मच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो