राज्यपाल के दौरे से पूर्व माउंट आबू में सड़कों सहित कई स्थानों को संवारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका, सावर्जनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग सहित दर्जनों विभागों के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं। नक्की लेक के चारों तरफ, एमके सर्कल,राज भवन रोड, सन सेट रोड, मुख्य सड़क मार्ग व अम्बेडकर सर्कल के पास रंग रोगन के कार्य के साथ वन विभाग व पालिका द्वारा जगह-जगह झाड़ियों की कटिंग करवाई जा रही है। वही देलवाड़ा बाईपास सहित शहर के बड़े बड़े नालों की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।इधर शहरवासी बोले राज्यपाल मुख्य बाजार का भी करें भ्रमण
शहर वासियों को अब उम्मीद जगी है कि माउंट आबू में जब भी राज्यपाल का दौरा होता है तब शहर में विकास की बार आ जाती है। पिछले महीनों राज्यपाल का जब दौरा हुआ था तब सड़के सुधरी थी। उसके बाद सीवरेज ने एक माह में उखाड़ फेंक दी थी। उसके बाद लगातार शहरवासी सड़कों को सवारने को लेकर मांग कर रहे थे। पर्यटक भी परेशान थे। आखिरकार अब राज्यपाल का दौरा बना और सड़कें फिर से सुधर गई। ऐसे में शहरवासी राज्यपाल से उम्मीद कर रहे हैं कि वे मुख्य बाजार सहित कई कॉलोनियों का भी दौरा करें जिससे वे हकीकत से रूबरू होंगे।