
इधर वन विभाग ने रूकवाया कार्य धमाणी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास पम्पवैल के लिए खड्डा खोदने के मामले में पत्रिका की ओर से मुद्दा प्रकाश में लाने के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कार्य रूकवा कर फिर से खड्डे को भरवाया गया। मौके पर मौजूद सीवरेज कम्पनी के कार्मिकों को वन विभाग की जमीन बताते हुए धमाणी व वन विभाग के बीच जमीन को लेकर कोई फैसला नहीं होने तक कार्य बंद करने के लिए पाबंद किया गया।
धमाणी में खसरा संख्या-39 की जमीन वन विभाग की है। वहां सीवरेज कंपनी की ओर से चट्टान तोड़कर गड्ढा खोदा जा रहा था, जिसे हमने रूकवा दिया है। साथ ही कोई निर्णय नहीं होने तक कार्य बंद रखने के लिए पाबां दिया है।
- गजेन्द्रसिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, माउंट आबू एसडीम साहब के पास कोई शिकायत आई थी। जिसे लेकर हम नरपत चारण के घर मौका देखने गए थे। वहां ऐसा कोई निर्माण कार्य नहीं मिला। शिकायत झूठी निकली।
- नाथाराम, एसआई, नगरपालिका, माउंट आबू अगर कोई हमारा कार्यकर्ता न्याय के लिए आवाज उठा रहा है, तो उसे इस तरीके से प्रताड़ित करना गलत है। मैं इस मामले को लेकर जिला कलक्टर से बात करता हूं।
- देवजी पटेल, सांसद, जालोर-सिरोही फोटो - माउंट आबू. एसडीम को ज्ञापन देते भाजपा-भाजयुमो कार्यकर्ता व मौके पर सीवरेज कर्मचारियों को पाबंद करती वन विभाग की टीम।