scriptअघोषित बिजली कटौती के विरोध में कैलाशनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | BJP workers march on foot in Kailashnagar and submitted a memorandum | Patrika News

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कैलाशनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

locationसिरोहीPublished: Oct 09, 2021 05:23:00 pm

सिरोही. पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती से किसानों, व्यावसायियों, आम लोगों व छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कैलाशनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

sirohi

सिरोही. पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती से किसानों, व्यावसायियों, आम लोगों व छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर कैलाशनगर स्थित वावड़ी पर प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच विसनसिंह देवड़ा की अगुवाई भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़ व मन की बात के जिला संयोजक मांगूसिंह बावली ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर गहलोत सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए खूब कोसा।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो सिरोही की जनता को राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा। इसके बाद में विसनसिंह देवड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वावड़ी से लेकर नायब तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, मंडल अध्यक्ष गणेश पुरोहित, विरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश रावल, हुकमसिंह देवड़ा, अमराराम देवासी, प्रवीण खंडेलवाल, मोहन पुरोहित, नाथूराम पुरोहित, भवरसिंह देवड़ा, रूपाराम, कमलेश कुमार, जब्बरसिंह व देवीसिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो