scriptVIDEO : दूरदराज से सहायता उपकरण की उम्मीद लेकर पहुंचे दिव्यांग | camp in aburoad panchayat samiti | Patrika News

VIDEO : दूरदराज से सहायता उपकरण की उम्मीद लेकर पहुंचे दिव्यांग

locationसिरोहीPublished: Jan 18, 2019 02:36:40 pm

Submitted by:

mahesh parbat

पिंडवाड़ा व आबूरोड तहसील से करीब २१० दिव्यांग सहायता उपकरण की आस से दिव्यांगजन निशुल्क परीक्षण शिविर (चयन) में पहुंचे

sirohi

sirohi

आबूरोड. कोई व्हील चेयर तो कोई बैशाखी और ट्राई साइकिल सरीखे सहायता उपकरण की उम्मीद लेकर दिव्यांगजनों की भीड़ गुरुवार को आबूरोड पंचायत समिति में आयोजित परीक्षण शिविर में उमड़ी। पिंडवाड़ा व आबूरोड तहसील से करीब २१० दिव्यांग सहायता उपकरण की आस से दिव्यांगजन निशुल्क परीक्षण शिविर (चयन) में पहुंचे। जिला प्रशासन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग व एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में परीक्षण के बाद १४२ लाभार्थियों को चयनित किया गया, जबकि ६८ दिव्यांगजनों को निराश लौटना पड़ा।
लाभार्थियों में ८० ट्राई साइकिल, ११ मोटराइज्ड-ट्राई साइकिल, १६ कान की मशीन, ०६ मानसिक दिव्यांग, ३५ व्हील चैयर, ११ स्मार्ट केन, ९ स्मार्टफोन, २ बेल किट, ७ सीपी चेयर आदि उपकरण के लिएचयन किया गया।सहायक निदेशक राजेंद्रकुमार पुरोहित ने बताया कि शिविर में चयनित लाभार्थियों को इन उपकरणों का वितरण आगामी उपकरण वितरणशिविर में किया जाएगा। इस दौरान विभाग के रामकिशन मीणा, मोहब्बतसिंह, हुकमचंद, मुकेशकुमार, छगनलाल, एम्लिको से अंजनीकुमार सिह्ना, विक्रम सोंलकी, सत्येंद्रशर्मा, आपणों संस्थान के खेतसिंह, जीवाराम, चुुन्नीलाल, मोहनलाल, कुशालआदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो