अवैध बजरी खनन के खिलाफ वन विभाग ने की कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
आबूरोड. वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किवरली व आवल में अवैध बजरी खनन व परिवहन करते तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई। आबूरोड रेंजर हरचंदराम परमार ने बताया कि देलदर नाका वन विभाग की टीम ने किवरली क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए भारजा निवासी सुरेश कुमार पुत्र कालूराम जणवा को एक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पकड़ा गया। जिसे किवरली वन चौकी में रखा गया। वहीं वाजना वन नाका टीम ने आवल क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए वासड़ा निवासी नरपतसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत व बादलसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत को दो ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर वाजना चौकी में रखवाया गया। जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
आबूरोड. वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किवरली व आवल में अवैध बजरी खनन व परिवहन करते तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई। आबूरोड रेंजर हरचंदराम परमार ने बताया कि देलदर नाका वन विभाग की टीम ने किवरली क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए भारजा निवासी सुरेश कुमार पुत्र कालूराम जणवा को एक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पकड़ा गया। जिसे किवरली वन चौकी में रखा गया। वहीं वाजना वन नाका टीम ने आवल क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए वासड़ा निवासी नरपतसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत व बादलसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत को दो ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर वाजना चौकी में रखवाया गया। जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास
आबूरोड. सदर पुलिस ने एक आठ वर्षीय बालिका को घर से उठाकर ले जाने व बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री 28 मई कीरात्रि 10.30 बजे घर में सो रही थी। तभी आरोपी गिरवर क्षेत्र निवासी सुरेश गरासिया शराब के नशे में उसके घर में घुसा व उसकी पुत्र को भगाकर ले गया। सूखे नाले में ले जाकर बलात्कार का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आबूरोड. सदर पुलिस ने एक आठ वर्षीय बालिका को घर से उठाकर ले जाने व बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री 28 मई कीरात्रि 10.30 बजे घर में सो रही थी। तभी आरोपी गिरवर क्षेत्र निवासी सुरेश गरासिया शराब के नशे में उसके घर में घुसा व उसकी पुत्र को भगाकर ले गया। सूखे नाले में ले जाकर बलात्कार का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।