
sirohi
सिरोही.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षण कार्य, पोषाहार, स्कूल के समस्त रेकॉर्ड की जांच कर शाला दर्पण पोर्टल को अपडेट करने के निर्देश दिए। सीबीईओ व प्रधानाचार्य जितेन्द्र लोहार के सान्निध्य में इको क्लब व हरित राजस्थान अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। क्लब प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार दवे व स्काउटर रमेश कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर के चारों तरफ 25 पौधे लगाकर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान व्याख्याता रतीराम प्रजापत, प्रदीपसिंह चारण, हितेश कुमार, चन्द्रशेखर व्यास, जय किशन रावल, प्रवीण कुमार प्रजापत, दलपतसिंह, वीरेन्द्र कुमार, शारीरिक शिक्षक शैतानसिंह का सहयोग रहा।
शनिवारीय बालसभा
सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में शनिवारीय बालसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देशभक्ति गीत, कविताएं, क्विज प्रतियोगिता हुईं। इसमें दीपिका, कपिल, चेतन, रेणुका, मोनिका, विजय विजयी रहे। प्रधानाचार्य हरिराम परिहार, व्याख्याता जितेन्द्र कुमार आर्य, मनोज चौहान, रणजीत, राजेन्द्र कुम्हार, विजय लक्ष्मी, मीनल राठौड़, महेन्द्रसिंह, लता चौहान, अशोक प्रजापत, अंजना गर्ग, श्याम आदि मौजूद थे। संचालन व्याख्याता भुवनेश शर्मा व पूजा यादव ने किया।
मनादर स्कूल में प्रतियोगिता
सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनादर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान अशोक कुमार, व्याख्याता निजाम खान, धर्मेन्द्र मीणा, वागाराम सोलंकी ने विचार व्यक्त किए। छात्र श्रवण प्रजापत ने अरे घास री रोटी... सुनाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
Published on:
27 Jul 2019 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
