चैत्र नवरात्र घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6:22 बजे से 8:31 बजे तक घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त . 12:08 बजे से 12:57 बजे तक। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चैत्र नवरात्र के दौरान घटस्थापना उत्तर या पूर्व दिशा में करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है। नवरात्र के दौरान बहुत से लोग 9 दिनों तक घर में अखंड ज्योति जलाते हैं। इसे आप सिर्फ माता के ही आगे नहीं बल्कि, घर में कहीं भी जला सकते हैं। ध्यान रहे कि अखंड ज्योति को हमेशा घर के आग्नेय कोण दिशा में रखा जाना चाहिए। 9 दिनों तक इस दिशा में अखंड ज्योति जलाने से घर में सकारात्मकता आती है, साथ ही आपको शत्रुओं से छुटकारा मिलता है। नवरात्र के दौरान घर की उत्तर दिशा की तरफ ओम का चिन्ह बनाने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इस साल अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन करते समय उन्हें दक्षिण दिशा की ओर बैठाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आएगी और मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी।