सरकार ने गारंटी राशि शून्य से 30 फीसद कम करने की दी छूट मदिरा दुकान की गारंटी राशि को उसकी आवश्यकता के अनुसार शून्य से 30 प्रतिशत तक कम करने की छूट दी गई है, जो कि आबकारी इतिहास में प्रथम बार अभूतपूर्व कदम उठाया गया है। इससे बोलीदाता द्वारा की गई मांगों की पूर्ति हो सकेगी। इस निर्णय से मदिरा व्यवसाय में अत्यंत उत्साह का माहौल है। इससे मदिरा दुकानों का सफल निस्तारण हो सकेगा।
आज से कर सकेंगे आवेदन, 8,11 व 12 को होगी ई-नीलामी जिला आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार के इस सकारात्मक निर्णय से सिरोही जिले की समस्त शेष रही मदिरा दुकानों का 100 प्रतिशत सफल निस्तारण हो पायेगा। आगामी ई-नीलामी 8,11, 12 अप्रेल को होगी। जिसके लिए बोलीदाता 6 अप्रेल से आवेदन कर सकेंगे। नीलामी विज्ञप्ति पूर्व में जारी की जा चुकी है।