scriptबीट कांस्टेबल जनता के बीच प्रभावी समन्वय बनाएं- एसपी | clg meeting in sirohi | Patrika News

बीट कांस्टेबल जनता के बीच प्रभावी समन्वय बनाएं- एसपी

locationसिरोहीPublished: Mar 15, 2019 08:01:07 pm

Submitted by:

Rajuram jani

सिरोही. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने शुक्रवार शाम को कोतवाली थाने में सीएलजी की बैठक ली। इस मौके उन्होंने कहा कि होली का पर्व का साम्प्रदायिक सौहार्द से मनाएं। साथ ही उन्होंने सीएलजी सदस्यों से संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की।

sirohi

बीट कांस्टेबल जनता के बीच प्रभावी समन्वय बनाएं- एसपी

सिरोही. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने शुक्रवार शाम को कोतवाली थाने में सीएलजी की बैठक ली। इस मौके उन्होंने कहा कि होली का पर्व का साम्प्रदायिक सौहार्द से मनाएं। साथ ही उन्होंने सीएलजी सदस्यों से संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की। वहीं सीएलजी की बैठक में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा नाबालिग को वाहन नहीं चलाने देने का आह्वान किया। वहीं थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। पुलिस प्रशासन व जनता के बीच प्रभावी समन्वय बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों को बीट कांस्टेबल, थाना प्रभारी के नम्बर अपने मोबाइल में सेव करने या अन्य जगह लिखने की नसीहत दी। ताकि मुसीबत के समय तुरंत सूचना दी जा सके। एसपी ने कहा कि बीट कांस्टेबल अपनी बीट में नियमित रूप से जाएं और लोगों से सम्पर्क स्थापित कर प्रभावी समन्वय बनाने के निर्देश दिए। इस मौके एसडीएम हंसमुख कुमार, डीएसपी ओम कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी बुधाराम बिश्नोई, रघु भाई माली, प्रकाश प्रजापति, नगर परिषद उप सभापति धनपतसिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो