निरीक्षण के बाद चेयर पर्सन प्रो. नाथ ने बताया कि यह महाविद्यालय कम संसाधनों के बावजूद बेहतर कार्य कर रहा है। संकाय सदस्य अध्ययन-अध्यापन एवं शोधकार्य की दृष्टि से समृद्ध है। मेम्बर को-ऑर्डिनेटर डॉ. नम्रता शर्मा ने कहा कि काई भी राजकीय संस्थान हर तरह से परिपूर्ण नहीं होता, लेकिन यह महाविद्यालय पिछड़े क्षेत्र में होने के बावजूद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। नेक पीयर टीम ने अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट प्राचार्य डॉ. कमला बंधु को प्रदान की। प्राचार्य डॉ. बंधु ने नेक पीयर टीम का धन्यवाद् ज्ञापित किया। सम्पूर्ण निरीक्षण कार्य में नेक समिति संयोजक डॉ. नवनीत कुमार वर्मा एवं आईक्यूएसी समिति संयोजक डॉ. अजय शर्मा, सह संयोजक डॉ. जीवी मिश्रा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों, मंत्रालयिक कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट एवं एसएसएस के स्वयंसेवकों ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान किया।
सम्पूर्ण निरीक्षण कार्य में नेक समिति संयोजक डॉ. नवनीत कुमार वर्मा एवं आईक्यूएसी समिति संयोजक डॉ. अजय शर्मा, सह संयोजक डॉ. जीवी मिश्रा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों, मंत्रालयिक कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट एवं एसएसएस के स्वयंसेवकों ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान किया।