script

अब छात्र कह सकेंगे मन की बात, जिलेभर में संचालित निजी व सरकारी विद्यालयों में लगेंगी शिकायत पेटी

locationसिरोहीPublished: Jan 14, 2020 09:59:23 am

सिरोही. जिलेभर में संचालित सरकारी, निजी व संस्कृत विद्यालयों में अब शिकायत पेटी लगाने के साथ बाल वाहिनियों पर चिल्ड्रन हेल्प लाइन नम्बर लिखे जाएंगे।

अब छात्र कह सकेंगे मन की बात, जिलेभर में संचालित निजी व सरकारी विद्यालयों में लगेंगी शिकायत पेटी

sirohi

सिरोही. जिलेभर में संचालित सरकारी, निजी व संस्कृत विद्यालयों में अब शिकायत पेटी लगाने के साथ बाल वाहिनियों पर चिल्ड्रन हेल्प लाइन नम्बर लिखे जाएंगे। इस संबंध में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 9 जनवरी को प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं। 6 जनवरी को आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया था।
बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान (आरटीई) के उप निदेशक डॉ. मूलचंद बोहरा ने 13 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर बाल वाहिनियों पर चिल्ड्रन हेल्प लाइन नम्बर 1098 लिखवाने व विद्यालयों में शिकायत पेटी रखने के निर्देश दिए हैं।
विद्यार्थी बिना किसी डर के विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, विद्यार्थी की शिकायत पेटी में डाल सकते हंै। कमेटी 15 दिन के अंदर पेटी खोलेगी और शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, संबंधित प्रभारी की ओर से शिकायतों का सारा रिकॉर्ड रखा जाएगा। पेटिका को पंचायतस्तरीय बाल संरक्षण समिति के सामने ही खोला जाएगा। इस पेटिका पर अधिकारियों के मोबाइल नंबर आदि अंकित होंगे। जिलेभर में 900 सरकारी, 450 निजी व 25 संस्कृत विद्यालयों में शिकायत पेटी व बाल वाहिनियों पर चिल्ड्रन हेल्प लाइन नम्बर लिखे जाएंगे।
&विद्यालयों में शिकायत पेटी व बाल वाहिनी पर चिल्ड्रन हेल्प लाइन नम्बर लिखवाने के निर्देश मिले हंै। इसकी पालना की जाएगी।
– नरेन्द्रसिंह आढ़ा, आरटीई प्रभारी, शिक्षा विभाग, सिरोही

ट्रेंडिंग वीडियो