100 मीटर दौड़ में राहुल व 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में गोवर्धन सिंह रहे अव्वल
सिरोहीPublished: Nov 22, 2022 07:07:09 pm
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन


सिरोही. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।
सिरोही. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का मंगलवार को समापन हुआ। प्राधिकरण के सचिव रामदेव सांदू ने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तर्गत कक्षा 8 से 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कुल 11 खेलों में उत्साह से भाग लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, बेड मिंटन, बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर) खेलों में खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया।