सिरोही

सिरोही शहर के ये जनप्रतिनिधि आए कोरोना पॉजिटिव, जिले में 46 और मिले मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1678

सिरोही नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाड़ा मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव निकले

सिरोहीSep 08, 2020 / 11:00 pm

Bharat kumar prajapat

सिरोही. जिलेभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सिरोही नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाड़ा मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव निकले। मेवाड़ा का उपचार घर पर ही चल रहा है।
उधर, सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को जिले में 46 मरीज मिले हैं। ऐसे में वर्तमान में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1678 पहुंच गई है। सिरोही शहर में 18, रेवदर में 3, आबूरोड में 1, माउंट आबू में 7, पिण्डवाड़ा में 4, शिवगंज में 6, पावापुरी में 3, गोयली में 3, सरतरा में एक मरीज मिला है।

पूर्व सभापति भी संक्रमित हुए थे
कुछ दिनों पहले पूर्व सभापति ताराराम माली भी कोरोना पॉजिटिव आए थे। वर्तमान में माली बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। नगर परिषद के उप सभापति जितेन्द्र सिंघी ने शहर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना से बातचीत कर गाइड लाइन सख्ती से लागू करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से भी गाइड लाइन की पालना करने को कहा। इस बीच, सरूपगंज के निकट एक सीमेंट इकाई की कॉलोनी में मंगलवार दोपहर बाद एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चिकित्सा विभाग के कर्मियों, पुलिस, पंचायत प्रशासन ने आबूरोड रवाना किया। संक्रमित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

गत आठ दिनों की स्थिति
तारीख संक्रमित मिले
एक सितम्बर~ 21
दो सितम्बर ~08
तीन ~49
चार~ 32
पांच ~22
छह ~22
सात ~08
आठ ~46

इन्होंने बताया…
शरीर में दर्द था तो सोमवार को सैम्पल दिया। मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में घर पर ही उपचार चल रहा है। इससे पहले दो बार और सैम्पल लिए थे। इसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
– महेन्द्र मेवाड़ा, सभापति, नगर परिषद, सिरोही

जिले की फैक्ट फाइल
– अब तक सैम्पल भेजे 42958
– नेगेटिव रिपोर्ट आई 40536
– पॉजिटिव रिपोर्ट आई 1678
– मौत 21
– मंगलवार को सैम्पल भेजे 206
– प्रक्रिया में जांच 188
– एक्टिव केस 262
– अस्पताल से छुट्टी 1393

Home / Sirohi / सिरोही शहर के ये जनप्रतिनिधि आए कोरोना पॉजिटिव, जिले में 46 और मिले मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1678

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.