थाना अधिकारी अशोकसिंह चारण के अनुसार विवाहिता से देह शोषण करने के आरोपी मंडार निवासी जयंतीलाल पुत्र पूनमाराम को तड़के एसएचओ की अगुवाई में गठित टीम में शामिल हैड कांस्टेबल गणेशाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई, मानाराम व जूठाराम ने अलसुबह उसके निवास पर दबिश देकर दबोच लिया। दोपहर को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
ज्ञातव्य है कि एक विवाहिता ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि उसके पिता के पड़ोसी खेत का मालिक उससे अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए रोजाना उस पर दबाव बनाने लगा। मना करने के बावजूद मौका देखकर उसके साथ बलात्कार किया और गुपचुप तरीके से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अक्सर उस अश्लील वीडियो की क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर बलात्कार करता रहा। करीब छह माह पूर्व उसकी शादी होने के बाद जब वह अपने ससुराल में पति के साथ रहने लगी तो आरोपी उसे फोन पर धमकी देने लगा कि वह पति के साथ रिश्ता तोड़कर उसके पास चली आएं। उसने कई बार माफी मांगी पर वह बाज नहीं आया और उसकी छोटी बहन के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगा। वह उसे फोन पर उसका घर-परिवार बर्बाद करने की धमकी देने लगा।
इस आशय की भी धमकी दी कि उन दोनों के बीच हुई बातचीत की उसके पास ओडियो व वीडियो रिकार्डिंग है, जिसे वह उसके पति को भेज देगा। रिपोर्ट में विवाहिता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने करीब छह साल तक उसका देह शोषण किया। जिससे दो-तीन बार गर्भ ठहरने पर आरोपी ने उसे दवाइयां खिलाकर गर्भपात करवाने का आरोप भी जड़ा। पुलिस ने मामले में गहन जांच के बाद आरोपी जयंतीलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।