सीमेंट से भरे ट्रक के टायरों के नीचे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप
सिरोहीPublished: Jul 01, 2023 03:40:22 pm
मजदूरों व परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन


सीमेंट से भरे ट्रक के टायरों के नीचे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप
workers protest in sirohiसिरोही। पिण्डवाडा के निकट अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट भरकर बाहर आए ट्रक के टायर के नीचे आने से बीती रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बादिनी थाना बार राजसमंद निवासी अफजल पुत्र सुना है, जो कि एक ठेकेदार के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बाहर सीमेंट से भरे ट्रकों पर तिरपाल बांधने का काम करता था। इधर, ठेकेदार की ओर से पुलिस व परिजनों को सूचना दिए बिना आनन फानन में शव को मौके से उठाकर अस्पताल ले जाने के मामले में परिजनों व मजदूरों ने विरोध जताया।