सिरोही

पैर फिसलने से तालाब में गिरे युवक की मौत, भीषण सर्दी में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

दो दिन चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, शव को निकाला बाहर

सिरोहीJan 08, 2023 / 09:01 pm

Satya

पैर फिसलने से तालाब में गिरे युवक की मौत, भीषण सर्दी में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के नांदिया गांव में पैर फिसलने से तालाब में गिरे युवक की डूबने से मौत हो गई। तालाब के गिरे युवक को तलाशने के लिए भीषण सर्दी में दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तब जाकर गहरे पानी में युवक का शव मिला। भीषण सर्दी के चलते आपदा प्रबंधन, पुलिस व गोताखोरों को युवक को ढूढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार लोटाना गांव के राएदार फली निवासी सदाराम(35) पुत्र नोनाराम गरासिया पशुओं की तलाश में शनिवार करीब शाम 5 बजे नादिया गांव के तालाब के पास पहुंचा था। यहां अचानक से उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। युवक के तालाब में गिरने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसआई भंवरलाल सिरवी, हैड कांस्टेबल हरिदास वैष्णव, गणपत लाल बिश्नोई, गोविंद कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास तलाश की। इसके बाद गोताखोर को बुलाकर पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू की। गोताखोरों को ठंडे पानी और अंधेरे के चलते ढूंढने में परेशानी होने लगी तो रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। इसके बाद प्रशासन को युवक को तलाशने के लिए दूसरे दिन फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना पड़ा।
12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव

इसके बाद रविवार सुबह उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार भी मौके पर पहुंचे और सिरोही से एनडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीम को मौके पर बुलाकर पुलिस ने टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में युवक की फिर से तलाश शुरू ही। करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से युवक के शव को ढूंढ कर बाहर निकाला गया। मृतक के पुत्र से शिनाख्त करवा कर शव को पिण्डवाड़ा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

Home / Sirohi / पैर फिसलने से तालाब में गिरे युवक की मौत, भीषण सर्दी में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.