सिरोही

ACCIDENT : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

– सदर थाना क्षेत्र के आबूरोड-रेवदर मार्ग पर तलवार नाका के पास एक कार ने बाइक सवार युुवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सडक़ किनारे झाडिय़ों में पलट गई

सिरोहीFeb 27, 2021 / 08:31 pm

Darshan Sharma

आबूरोड के तलवार नका के पास दुर्घटना में पलटी कार।

आबूरोड (Aburoad). सदर थाना क्षेत्र के आबूरोड-रेवदर मार्ग पर तलवार नाका के पास एक कार ने बाइक सवार युुवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सडक़ किनारे झाडिय़ों में पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने मौका मुआयना कर कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घाटाफली उपलागढ़ निवासी राइलाराम पुत्र चमनाराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई लखमाराम गरासिया (30) बााइक पर उपलाागढ़ से चनार जा रहा था। तभी एक कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

Home / Sirohi / ACCIDENT : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.