शिवगंज महोत्सव के आगाज से पूर्व सोमवार को नगरवासियों को शिवगंज महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम के तहत कोमल परिहार के संयोजन में युवतियों एवं महिलाओं की पैदल रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को अपरान्ह साढे तीन बजे गोकुलवाडी स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले चौक से विधायक संयम लोढ़ा ने झंडी दिखाकर रवानगी दी। बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों की यह रैली डीजे और नासिक ढोल की धमचक के बीच यह रैली गोकुल बाल विहार से होती हुई गोशाला रोड़, मुख्य बाजार, कलापुरा, छीपावास नुक्कड़, होली चौक, जामा मस्जिद, अंबिका चौक, बाबा रामदेवजी मंदिर, नेहरु नगर होते हुए शीतला माता चौक पहुंची।
गेर नृत्य ने समां बांधा रैली के शीतला माता चौक पहुंचने पर युवतियों ने ढोल की थाप पर परंपरागत गैर नृत्य की प्रस्तुति देकर यह साबित कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं है। उनकी ओर से पेश किए गए आकर्षक गैर नृत्य की सभी ने सराहना की। इसी स्थान पर रैली में शामिल महिलाओं ने भी गरबा, घूमर आदि नृत्य किए। यहां से यह रैली आखरिया चौक होते हुए पुन: गोकुलवाडी पहुंचकर विसर्जित हुई।
रैली के दौरान विधायक रहे साथ जागरुकता रैली को गोकुलवाडी से रवानगी देने के बाद विधायक संयम लोढ़ा भी पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत, डॉ रवि शर्मा के साथ रैली में शरीक हुए। विधायक ने पूरे मार्ग पैदल भ्रमण कर नागरिकों को शिवगंज महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
देखते ही बन रहा था उत्साह महोत्सव और रैली को लेकर महिलाओं व युवतियों सहित किशोरियों में उत्साह इस कदर था कि चिलचिलाती धूप के बावजूद उन्होंने रैली में उत्साह के साथ भाग लिया। महिलाओं एवं युवतियों ने निर्धारित ड्रेस कोड के अनुरूप पीले वस्त्र धारण किए थे। रैली में शामिल नारी शक्ति ने सिर पर साफा धारण किया हुआ था, जो सभी को बरबस ही आकर्षित कर रहा था। युवतियों ने रास्ते में जगह जगह पर डीजे पर नृत्य भी किए। उत्साह की बानगी यह थी कि पैदल भ्रमण के दौरान कुछ युवतियों के पांवों में पहने चप्पल तक टूट गए मगर वे आग्रह के बावजूद किसी वाहन में बैठने को तैयार नहीं थी, वे रास्ते में नंगे पांव ही चली मगर उनका उत्साह कम नहीं हुआ। रैली में शामिल होने वाली युवतियों व महिलाओं के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से जगह जगह पर पेयजल सहित रैली के समापन पर गोकुलवाडी में एनर्जी ड्रिंक एवं आईसक्रीम की व्यवस्था की गई थी।
आज से होगा महोत्सव का आगाज उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने बताया कि शिवगंज महोत्सव का विधिवत आगाज मंगलवार को गांधी चौक में शिलालेख के अनावरण एवं झंडारोहण एवं गजानंदजी मंदिर में महाआरती के साथ होगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पद्मश्री रघुवीरसिंह देवडा, नगर सेठ अजीतसिंह लोढ़ा, विधायक संयम लोढ़ा, कलापुरा के नारायणसिंह देवडा, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची एवं नगर जोशी रमेश जोशी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
शिवगंज. शिवगंज स्थापना दिवस महोत्सव के तहत निकाली रैली। 


