विधायक ने की घोषणा विधायक लोढ़ा ने इस अवसर पर सारणेश्वर महादेव मंदिर से आम्बेश्वर महादेव मंदिर तक अंदरूनी रास्ते पर सड़क बनवाने की घोषणा की। जिस पर अनुमानित करीब तीन करोड़ तीस लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही उन्होंने मातर माता मंदिर से बग्गी वाले पुराने रियासतकालीन रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। वार्षिक मेले में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक लोढ़ा का स्वागत किया।
बांध की क्षतिग्रस्त दीवार देखी विधायक को मंदिर के समीप पहाडि़यों में स्थित बांध की दीवार क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी तो उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को शीघ्र ही बांध की दीवार सही करने को कहा। इस मौके पर हकमाराम माली, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, प्रतापराम माली, मगनलाल माली, खेताराम माली सिरोही, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश राठौड़, भरत माली बरलूट, नेनाराम माली, हिरालाल माली, खेताराम, मंछाराम माली, मगनलाल माली, अमराराम माली, सुरेन्द्रसिंह, गुमानसिंह, राजेन्द्र सुथार, देवाराम देवासी, प्रकाश देवासी, भगवान देवासी, भूरमल छीपा, भंवरलाल छीपा, खीमसिंह, हडवंतसिंह देवड़ा, समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, दशरथसिंह नरूका, पार्षद जितेन्द्र ऐरन समेत माली समाज, छीपा समाज, देवासी समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।