दरअसल खनिज विभाग के स्थानीय अधिकारियों की ओर से पुख्ता कार्रवाई नहीं किए जाने से ओवरलोड कपची भरकर डम्परों का संचालन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। खनिज अभियंता खटीक ने बताया कि मंगलवार सुबह कपची-गिट्टी भरकर जा रहे एक डम्पर व ट्रैक्टर के खिलाफ टीम ने कार्रवाई की। दोनों वाहन रेवदर की ओर से कपची भरकर आ रहे थे। अवैध खान एंड निर्गमन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मौके पर ही ट्रैक्टर से 26 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला गया, जबकि डम्पर को सीज कर थाने में खड़ा करवा दिया गया।
उन्होंने बताया कि रेवदर क्षेत्र से अवैध रूप से डम्पर ओवरलोड कपची भरकर गुजरात में भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए जा रहे हैं। नियम विरुद्ध कपची भरकर ले जाने से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान पहुंच रहा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बीच जोधपुर के सहायक अभियंता (सतर्कता) की ओर से कार्रवाई किए जाने की भनक लगते ही डम्पर व ट्रैक्टर संचालकों में हड़कम्प मच गया, जिससे दोपहर तक चक्के थम गए।