scriptEffect of magazine sting: Two policemen suspended for extorting money | पत्रिका के स्टिंग का असर : होटलों से बख्शीश वसूलने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड | Patrika News

पत्रिका के स्टिंग का असर : होटलों से बख्शीश वसूलने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

locationसिरोहीPublished: Nov 17, 2021 05:22:03 pm

Submitted by:

Bharat pandey

माउंट आबू. हिल स्टेशन माउंट आबू की होटलों पर कुछ पुलिसकर्मियों की ओर से पैसे वसूलने के मामले में राजस्थान पत्रिका के स्टिंग किए जाने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने सतीश मीणा व हितेश के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए।

Sirohi
पुलिसकर्मी सतीश मीणा व हितेश
उधर अब एसपी की कार्रवाई के बाद जिले के सभी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं एसपी ने किसी भी हल्का क्षेत्र में कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह की हरकत नहीं करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.