- एसपी ने भेजी गृह विभाग को तथ्यात्मक रिपोर्ट पीडि़त भगवान दास द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायत किए जाने के बाद गृह विभाग के अनुभाग अधिकारी ने सिरोही एसपी से इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। जिस पर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अतिक्रमण के मामले को लेकर संबंधित विभाग से शिकायत करने व उनकी सुनवाई नहीं होने पर उच्च अधिकारियों के पास अपील लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। जबकि पीडि़त के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 25 दिसंबर को मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल स्तर के अधिकारी से जांच करवा कर 6 जनवरी को उपखंड न्यायालय आबू पर्वत में पेश किया जा चुका है। परिवाद में पुलिस से संबंधित मामले में कार्रवाई किए जाने की जानकारी रिपोर्ट में दी।
- इधर एसडीएम की कार्रवाई से मचा हडक़ंप पिछले 2 माह से लगातार शहर में हो रहे अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर एसडीएम कनिष्क कटारिया द्वारा जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर शहर में कई अतिक्रमीयो व अवैध कब्जा और निर्माण करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है। शुक्रवार को माली कॉलोनी में एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। साथ ही एसडीएम कटारिया ने इको सेंसेटिव जॉन व पर्यावरण की शुद्धता के लिए कई तरह की पाबंदी लगाकर अवैध कार्यों पर विराम लगा दिया है।
हम बुजुर्ग दंपती लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एसडीम साहब ने मेरी शिकायत पर नगर पालिका से रिपोर्ट मांगी है अब हमें न्याय की उम्मीद है। - भगवान दास, पीडि़त - माउंट आबू
इस मामले को लेकर शिकायत आई है मैंने नगर पालिका से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। स्थाई केबिन नहीं रख सकते। इस पूरे मामले में न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। - कनिष्क कटारिया, एसडीएम - माउंट आबू
यह जमीन नाले की नहीं है मगरा जमीन बोल रही है। मैंने कोई अतिक्रमण नहीं किया मैं अभी दुकान में काम कर रहा हूं। मिलकर ही बता सकता हूं। - शुभाष राणा, कांग्रेसी नेता - माउंट आबू
हम बुजुर्ग दंपती लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एसडीम साहब ने मेरी शिकायत पर नगर पालिका से रिपोर्ट मांगी है अब हमें न्याय की उम्मीद है। - भगवान दास, पीडि़त - माउंट आबू
इस मामले को लेकर शिकायत आई है मैंने नगर पालिका से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। स्थाई केबिन नहीं रख सकते। इस पूरे मामले में न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। - कनिष्क कटारिया, एसडीएम - माउंट आबू
यह जमीन नाले की नहीं है मगरा जमीन बोल रही है। मैंने कोई अतिक्रमण नहीं किया मैं अभी दुकान में काम कर रहा हूं। मिलकर ही बता सकता हूं। - शुभाष राणा, कांग्रेसी नेता - माउंट आबू