scriptशिविर में घुटना व हड्डी रोग के 166 रोगियों की जांच | Examination of 166 patients of knee and bone diseases in the camp | Patrika News

शिविर में घुटना व हड्डी रोग के 166 रोगियों की जांच

locationसिरोहीPublished: May 23, 2022 03:31:08 pm

शिविर में घुटना व हड्डी रोग के 166 रोगियों की जांच

शिविर में घुटना व हड्डी रोग के 166 रोगियों की जांच

शिविर में घुटना व हड्डी रोग के 166 रोगियों की जांच

शिवगंज. लॉयन्स एवं लियो क्लब सुमेरपुर हिल्स, हेल्पिंग हैंड्स व ब्राह्मण स्वर्णकार समाज शिवगंज- सुमेरपुर के सहयोग से सुनारों की धर्मशाला शिवगंज में रविवार को नि:शुल्क घुटना व हड्डी रोग जांच चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इसमें घुटने के 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमेन लायन डॉ. सोनिका खण्डेलवाल ने बताया कि क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन पंकज राज मेवाडा के सानिध्य में शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ. कृणाल सोनी, डॉ. अभिनव शर्मा, स्वर्णकार समाज शिवगंज के अध्यक्ष पारसमल सोनी, महामंत्री गौरव सोनी, सुमेरपुर सोनी समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, सरंक्षक नेनमल सोनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मणभाई, सांवल भाई सोनी, चंपालाल सोनी, तखतराज सोनी, इंदरमलज सोनी एवं लायन डॉ. जितेंद्र गोयल ने मां शारदे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में डॉ. जितेंद्र गोयल, उपाध्यक्ष प्रियंका मेवाड़ा, महेंद्र राज मेवाडा, डॉ. सोनिका खंडेलवाल, सुनीता मेवाडा, लियो अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह चुंडावत, सचिव रविन्द्र सिंह भाटी, शेल्बी हॉस्पिटल के संदीप जोशी, अक्षय भाटी, जनक सिंह सोढा, संयम खान पठान, उपासना राजपुरोहित, दीपिका व्यास, गौरव राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सोनी, सांवलचंद सोनी, चंपालाल सोनी, तखतराज सोनी, इंदरमल सोनी, राजेश सोनी आदि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमेन लायन डॉ. सोनिका खण्डेलवाल ने बताया कि क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन पंकज राज मेवाडा के सानिध्य में शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ. कृणाल सोनी, डॉ. अभिनव शर्मा, स्वर्णकार समाज शिवगंज के अध्यक्ष पारसमल सोनी, महामंत्री गौरव सोनी, सुमेरपुर सोनी समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, सरंक्षक नेनमल सोनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मणभाई, सांवल भाई सोनी, चंपालाल सोनी, तखतराज सोनी, इंदरमलज सोनी एवं लायन डॉ. जितेंद्र गोयल ने मां शारदे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में डॉ. जितेंद्र गोयल, उपाध्यक्ष प्रियंका मेवाड़ा, महेंद्र राज मेवाडा, डॉ. सोनिका खंडेलवाल, सुनीता मेवाडा, लियो अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह चुंडावत, सचिव रविन्द्र सिंह भाटी, शेल्बी हॉस्पिटल के संदीप जोशी, अक्षय भाटी, जनक सिंह सोढा, संयम खान पठान, उपासना राजपुरोहित, दीपिका व्यास, गौरव राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सोनी, सांवलचंद सोनी, चंपालाल सोनी, तखतराज सोनी, इंदरमल सोनी, राजेश सोनी आदि ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो