scriptतापमान लुढ़कने से बढ़ी सर्दी | Fall, winter temperature increased | Patrika News

तापमान लुढ़कने से बढ़ी सर्दी

locationसिरोहीPublished: Feb 02, 2016 11:34:00 pm

शहर में न्यूनतम तापमान लुढ़क जाने से सवेरे शाम फिर चमकी सर्दी। सर्दी के तेवर तीखे होने से लोगों ने सवेरे

sirohi

sirohi

माउंट आबू।शहर में न्यूनतम तापमान लुढ़क जाने से सवेरे शाम फिर चमकी सर्दी। सर्दी के तेवर तीखे होने से लोगों ने सवेरे ऊनी लबादों में लिपटने के बाद ही अपनी दिनचर्या आरंभ की।मंगलवार सवेरे शहर में सवेरे छाया घना कोहरा दिन चढऩे के बाद छंट गया। भ्रमणकारी सैलानियों ने सवेरे चाय की चुस्कियां लेने के बाद नक्की परिक्रमा पथ व सड़कों, बाजारों में चहलकदमी कर सर्द मौसम का आनंद लिया। न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों ने सवेरे उगते सूरज की धूप सेंकने का लुत्फ उठाया। अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट आने से तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। दिन के समय अच्छी धूप खिलने पर सैलानियों ने सुहावने मौसम के बीच दर्शनीयस्थलों का दीदार किया। साथ ही आबू भ्रमण की यात्रा को यादगार बनाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो