scriptFarmers protested for four hours for the demand of providing three pha | दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का चार घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन, सहमति बनने पर माने किसान | Patrika News

दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का चार घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन, सहमति बनने पर माने किसान

locationसिरोहीPublished: Nov 22, 2022 03:42:28 pm

रायपुर जीएसएस पर किसानों ने बिजली समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का चार घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन, सहमति बनने पर माने किसान
दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का चार घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन, सहमति बनने पर माने किसान
रायपुर. रात के बजाय दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर 33 केवी जीएसएस से जुड़े हडमतिया, अमरापुरा, जालमपुरा, वडवज व कोल्हापुरा के सैंकड़ों किसानों ने सोमवार सुबह 10 बजे रायपुर जीएसएस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने डिस्कॉम के विरोध में नारेबाजी कर थ्री फेज बिजली रात के बजाय दिन में देने की मांग की। किसानों विद्युत निगम द्वारा रात्रि में थ्री फेज बिजली देने पर विरोध जताते हुए करीब चार घंटे विरोध प्रदर्शन किया। किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसानों की समस्या सुनी। अधिकारियों की ओर से किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इससे पहले किसानों द्वारा प्रदर्शन करने के करीब दो घंटे बाद कनिष्ठ अभियंता धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को समझाया, लेकिन किसान मांग पर अड़े रहे। कनिष्ठ अभियंता ने उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जानकारी दी। जिस पर एईएन मौके पर पहुंचे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.